महत्वपूर्ण तथ्य संग्रह Important one liner Questions - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

ITI Questions | Current Affairs | Amcallinone pdf | Technical Trade | Sarkari Result | Science PDF | Fitter Trade

Post Top Ad

बुधवार, 28 जून 2017

महत्वपूर्ण तथ्य संग्रह Important one liner Questions

महत्वपूर्ण तथ्य संग्रह...


महमूद गवाँ ने किन शासकों की सेवा की.? - बहमनी शासकों की

मुहम्मद तुगलक का वास्तविक नाम क्या था.? - जूना खाँ

सोमनाथ पर आक्रमण करने के बाद महमूद किस रास्ते से वापस गजनी गया था.? - सिन्ध के रास्ते से

दिल्ली सल्तनत के संदर्भ में जलालुद्दीन फिरोज किस वंश का शासक था.? - खिलजी वंश का

अमीर खुसरो द्वारा रचित खजाएतुल फतुह का सम्बन्ध किस सुल्तान से था.? - अलाउद्दीन खिलजी से

वास्तुकला की राजसिंह शैली किस राजवंश से सम्बन्धित है.? - पल्लव वंश से

चोलों की शासन व्यवस्था किस प्रकार की थी.? - राजतंत्रात्मक

जहाँपनाह नामक चौथी दिल्ली किस शासक ने बसायी थी.? - मुहम्मद तुगलक

महाबलीपुरम् किसके शासनकाल में प्रसिद्ध था.? - पल्लवों के शासनकाल में

अलाई दरवाजा जिसे इस्लामी स्थापत्य कला का सर्वाधिक बहुमूल्य रत्न समझा जाता है, का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया था.? - अलाउद्दीन खिलजी ने

तंजौर का राजराजेश्वर मन्दिर किस वंश के शासक ने बनवाया था.? - चोल वंश के शासक ने

सिन्धु घाटी सभ्यता का प्रमुख बन्दरगाह नगर था-  लोथल

जम्मू-कश्मिर का संविधान कब लागू हुआ था.? - 26 जनवरी, 1957 को

किसी भी राज्य में अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है.? -- 3 वर्ष के लिए

संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया.? -- 24वें संविधान संशोधन

डॉ भीमराव अम्वेडकर सन् 1947 से 1951 तक किस विभाग के केन्द्रीय मंत्री रहे.? -- कानून

जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है.? -- उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में

भारतीय संविधान के किस भाग/भागों में, आर्थिक न्याय को संविधान का लक्ष्य घोषित किया गया है.? -- प्रस्तावना और नीति- निर्देशक सिद्धान्त

सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्तरदायी शासन की स्थापना की गई.? -- 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा

भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची किससे सम्बन्धित है.? -- पंचायती राज से

संसद का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है-- देश के लिए विधि का निर्माण करना

संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन कब किया गया.? -- 29 अगस्त, 1971 को

मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकता है.? -- अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत

मंत्रीमण्डल की नियुक्ति व पदच्युति भारतीय संविधान के किस प्रावधान के अन्तर्गत है.? -- अनुच्छेद 75

भारत के किस राज्य में विधान परिषद् का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है.? -- राज्य विधान सभा के तत्सम्बन्धी संकल्प पारित करने पर संसद द्वारा

भारत के संविधान का ढाँचा तैयार करने के लिए हमने संघीय व्यवस्था की योजना किस देश से ली थी.? -- संयुक्त राज्य अमरीका से

भारतीय संविधान में संघ का कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है.? -- राष्ट्रपति में

राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ.? -- 3 अप्रैल, 1952

संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है.? -- 60 दिन

कौनसा अधिकार अब आपातकाल में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है.? -- व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा का अधिकार

संविधान के अनुच्छेद 24 के अन्तर्गत कितने वर्ष से कम आयु वाले किसी बालक को कारखानों, खानों या किसी अन्य जोखिम भरे काम में नियुक्ति नहीं किया जा सकता.? -- 14 वर्ष

नीति निर्देशक सिद्धान्त संविधान के किस भाग में उल्लेखित है.? -- भाग चार में

संविधान के अनुच्छेद 368 में किस प्रर्किया का उल्लेख किया गया है.? -- संविधान संशोधन की प्रक्रिया का

संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा जम्मु कश्मिर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान किया गया है.? -- अनुच्छेद 370 के द्वारा

राष्ट्रपति कितने समयान्तराल के पश्चात् वित्त आयोग का गठन करता है.? -- प्रत्येक पाँच वर्ष के पश्चात्

नागरकोइल से श्रीलंका जाने के लिए किस जलडमरूमध्य खाड़ी को पार करना पड़ेगा.? -- मन्नार की खाड़ी को

भारत का केन्द्रीय मत्स्य शोध संस्थान कहाँ स्थित है.? -- कोचीन में

मंगोलॉयड जाति कहाँ मिलती है.? -- पूर्वी एशिया में

सारगैसो सागर कहाँ स्थित है.? -- उत्तरी अटलाण्टिक सागर में

किस क्षेत्र को विश्व की छत कहा जाता है.? -- पामीर के पठार को

अर्जेन्टीना के पास के मैदान क्या कहलाते हैं.? -- पम्पास

इन्दिरा गाँधी नहर ने किस क्षेत्र का भूदृश्य बदल दिया है.? -- उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान का

कैगा किस उत्पादन के लिए जाना जाता है.? -- नाभिकीय ऊर्जा के उत्पादन के लिए

किस उपग्रह का आकार पृथ्वी के आकार के लगभग बराबर है.? -- शुक्र का

भारत में सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते हैं.? -- अवशिष्ट पर्वत श्रेणी में

किस राज्य द्वारा "अपना वन अपना धन" योजना आरम्भ की गई है.? -- हिमाचल प्रदेश

कार्बन क्रेडिट की संकल्पना किससे उद्भूत हुई.? -- क्योटो प्रोटोकाल

डुनोना नामक समुद्री जीव जोकि विलोपन के कगार पर है, क्या है.? -- सत्नधारी

लम्बी जड़ो और नुकीले काँटों अथवा शूलयुक्त झाड़ियों और लघु वृक्षो वाले संरक्षित अवरूद्ध वन सामान्य रूप से पाए जाते हैं -- पश्चिमी आंध्र प्रदेश में

किस राज्य का समुद्री तट दक्षिण अमरीका के विशाल ऑलिव रिडले कछुओं के निलय स्थल के रूप में प्रसिद्ध हुआ है.? -- ओडिशा

वायु प्रदूषकों में से कौन रक्त धारा को दुष्प्रभावित कर मौत उत्पन्न कर सकता है.? -- कार्बन मोनोक्साइड

जैव सुरक्षा का कार्टाजेना प्रोटोकॉल केन्द्रीय मंत्रालयों में से कौन कार्यान्वित करता है.? -- पर्यावरण एवं वन मंत्रालय

तालाबों और कुओं में किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है.? -- गैंबुसिया फिश

प्रकाश रसायनी धूम्र कोहरे के बनने के समय क्या उत्पन्न होता है.? -- ओजोन

अपने प्रदूषकों के कारण कौनसी नदी जैविक मरूस्थल कहलाती है.? -- दामोदर

भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके आधार पर की जाती है.? -- चालु एवं स्थिर दोनो मुल्यों के आधार पर

भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग 49 % किस क्षेत्र मे लगा है.? -- कृषि में

भारत के उधोग धंधो मे लगभग कुल श्रमशक्ति कितने प्रतिशत है.? -- 16 प्रतिशत

राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्ष किया गया धा.? -- 1952 ई. में.

राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है.? -- प्रधानमंत्री

भारत सरकार की समयबद्ध प्रतिभूतियों का सबसे बड़ा धारक है -- वाणिज्यिक बैंक

भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है.? -- अनुच्छेद 280 में

वित्त आयोग क्या है.? -- एक संवैधानिक संस्था

भारत में अभी तक कुल कितने वित्त आयोगों का गठन किया जा चुका है.? -- तेरह

देश के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे.? -- के. सी. नियोगी

Post Top Ad