APNA TIME AYEGA: 40 M.imp Q for SSC | CPO | GD | RPF | IB | POLICE...
Download PDF-
Online Test Quiz- Click Here
|
|
|
Like Share & Support
·
किस ने 2019 के लिए इज़रायल का प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार जीता.?
(a) संजय सुब्रमण्यम (b) अजीत डोभाल
(c) राजेन्द्र शर्मा (d) गोपाल मेमन
·
(2) निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय खेल 2020 का शुभंकर होगा.?
(a) घोड़ा (b) हाथी
(c) धूमिल तेंदुआ (d) बाघ
·
(3) निम्नलिखित में से कौन सा दिन हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है.?
(a) विश्व रेडियो दिवस (b) विश्व धूम्रपान दिवस
(c) विश्व पोलियो दिवस (d) कोई नहीं
·
(4) NTPC ने 11 फरवरी 2019 को किस बैंक के साथ 5000 करोड़ रूपये के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.?
(a) SBI (b) PNB
(c) ICICI (d)
Yes Bank
·
(5) किस ने 2019 के लिए इजरायल का प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार जीता.?
(a) संजय सुब्रमण्यम (b) मनोहर जोसी
(c) सौरभ कुमार (d) कौई नहीं
·
(6) कहाँ पर दो दिवसीय "अर्ली एड एशिया 2019" सम्मेलन 12 फरवरी 2019 को शुरू हुआ.?
(a) नई दिल्ली (b) जयपुर
(c) गुजरात (d) हैदराबाद
·
(7) कहाँ पर यूनानी चिकित्सा पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 12 फरवरी 2019 को संपन्न हुआ.?
(a) गोरखपुर (b) नई दिल्ली
(c) गुजरात (d) जयपुर
·
(8) 11 फरवरी 2019 को किसे भूटान में भारतीय दूत के रूप में नियुक्त किया गया.?
(a) रूचिरा कंबोज (b) मनोहर वर्मा
(c) राजीव गर्ग (d) बलवंत सिंह
·
(9) छह स्तंभों के आधार पर किस राज्य ने राज्य निवेश संभावित सूचकांक 2018 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.?
(a) पटना (b) गुजरात
(c) केरला (d) हरियाणा
·
(10) मार्च 2019 में होने वाले चलचित्रम राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का विषय क्या है.?
(a) हमारी धरोहर, हमारी शान
(b) हमारी धरोहर, हमारी संपत्ति
(c) अपना देश,अपना फिल्म
(d) अपना देश,अपना शान
·
(11) फरवरी 9 से 11 तक 2019 में तीन दिवसीय कृषि कुंभ कहाँ पर आयोजित किया गया था.?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश (d) हरियाणा
·
(12) 11 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार में प्रतिष्ठित एलन बॉर्डर पदक किसने जीता.?
(a) पैट कमिंस (b) जोर्ज पैट
(c) रोनाल्डो किंग (d) कोई नहीं
·
(13) इनमें से किस राष्ट्र के राष्ट्रपति को अफ्रीकी संघ का अध्यक्ष चुना गया है.?
(a) मिस्र (b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया (d) नेपाल
·
(14) भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम को किस वर्ष में निगमित किया गया था.?
(a) 1968 (b) 1864
(c) 1947 (d) 1975
·
(15) केरल में कैद भारत के सबसे बूढ़े हाथी "दादी दक्षिणायनी" की मृत्यु किस आयु में हुई.?
(a) 48 (b) 86
(c) 88 (d) 103
·
(16) मेडागास्कर के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है.?
(a) एंड्री राजोइलिना (b) साहले वर्क जेवडे
(c) अब्देल फतेह (d) कोई नहीं
·
(17) एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन 2018 की मेजबानी किस शहर ने की थी.?
(a) काठमांडू (b) नई दिल्ली
(c) गुजरात (d) कोई नहीं
·
(18) इथियोपिया की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है.?
(a) साहले वर्क जेवडे (b) सरोजिनी सेरगील
(c) रूचिरा कंबोज (d) कोई नहीं
·
(19) भारत का पहला विशेष और प्रमाणित डॉग पार्क कहाँ खोला गया है.?
(a) हैदराबाद (b) असम
(c) चंडीगढ़ (d) छत्तीसगढ़
·
(20) दुनिया भर में विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 12 अगस्त (b) 12 सितंबर
(c) 20 दिसंबर (d) 27 जनवरी
·
(21) मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में संपन्न होता है--
(a) अग्नाशय (b) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत (d) अमाशय
·
(22) खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं जिह्वा के किस भाग में होती है.?
(a) अगले (b) पिछले
(c) पाश्र्व (d) मध्य
·
(23) लार निम्न में से किसके पाचन में सहयोग करती है.?
(a) स्टार्च (b) प्रोटीन
(c) रेशे (d) वसा
·
(24) पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि यह--
(a) अनिवार्य अमीनों अम्ल से भरपूर है
(b) बाजार में सस्ता होता है
(c) सुपाच्य होता है
(d) खाने में स्वादिष्ट होता है
·
(25) अमीनो अम्ल की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है.?
(a) लिपिड (b) प्रोटीन
(c) कार्बोहाइड्रेट (d) ऐल्केलॉयड
·
(26) मनुष्य शरीर में खुन की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं--
(a) डायलिसिस (b) हिमोलेसिस
(c) ओसमोसिस (d) पैरालेसिस
·
(27) डायस्टेज इन्जाइम का स्रोत है.?
(a) लार ग्रंथि (b) आमाशय
(c) यकृत (d) अग्नाशय
·
(28) पित्त का स्रोत क्या है.?
(a) पित्ताशय (b) यकृत
(c) पित्तवाहिनी (d) अग्नाशय
·
(29) यूरिया किसमें संश्लेषित होता है.?
(a) यकृत (b) फुफ्फुस
(c) प्लीहा (d) वृक्क
·
(30) मानव जठर में प्रोटीन पाचन के लिए उत्तरदायी अनुकूलतम परिवेश है--
(a) क्षारीय (b) अम्लीय
(c) उदासीन (d) बेसिक
·
(31) एंजाइम मूलतः क्या है--
(a) वसा (b) शर्करा
(c) प्रोटीन (d) विटामिन
·
(32) निम्नलिखित में से कौन सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनॉल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है---
(a) जाइमेज (b) इनवरटेज
(c) माल्टेज (d) डायस्टेज
·
(33) जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है--
(a) बैक्टीरिया (b) डी.एन.ए
(c) एंजाइम (d) प्रोटीन्स
·
(34) मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन सी पाचक एंजाइम नहीं है.?
(a) ट्रिप्सिन (b) गैस्ट्रिन
(c) टायलिन (d) पेप्सिन
·
(35) स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है--
(a) इन्वर्टेज (b) एमाइलेज
(c) डीहाइड्रोजीनेज (d) एनहाइड्रेज
·
(36) मानव शरीर में पुच्छ, कौन सी संरचना से संलग्न होता है.?
(a) वृद्धांत्र (b) क्षुदांत्र
(c) पित्ताशय (d) आमाशय
·
(37) विटामिन्स क्या होते हैं.?
(a) कार्बनिक यौगिक (b) अकार्बनिक यौगिक
(c) जीवित जीव (d) कोई नहीं
·
(38) निम्नलिखित में से यौगिकों के किस समूह को सहायक आहार कारक कहा जाता है.?
(a) वसा (b) हार्मोन
(c) प्रोटीन (d) विटामिन
·
(39) भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है--
(a) विटामिन में (b) वसा में
(c) कार्बोहाइड्रेट में (d) प्रोटीन में
·
(40) निम्नलिखित सब्जियों में, सर्वाधिक विटामिन सी पाया जाता है--
(a) मिर्च में (b) कुम्हड़े में
(c) मटर में (d) मूली में
Daily Live Test @09:00
pm
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel
v www.Studywithamc.com