CURRENT AFFAIRS : Most Important Questions For SSC GD/IB/RPF/RRB/SSC/BANKING/Others...
Download PDF- Click Here
·
31 जनवरी 2019 को किसने NCC के महानिदेशक का पद संभाला.?
(a) राजीव चोपड़ा (b) महेश कुमार
(c) राजीव शर्मा (d) अशोक गहलोत
·
(2) निम्न में से किस जगह जनवरी 2019 में भारत पर्व का आयोजन किया गया.?
(a) ताजमहल (b) लालकिला
(c) गोलघर (d) कोई नहीं
·
(3) जनवरी 2019 में GST की उगाही ने कितने करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है.?
(a) 100000 (b) 60000
(c) 200000 (d)
कोई नहीं
·
(4) निम्न में से किस देश ने जर्मनी, फ्रांस और यूके के साथ INSTEX नामक एक भुगतान चैनल स्थापित किया है.?
(a) भारत (b) नेपाल
(c) ईरान (d) कोई नहीं
·
(5) 1 फरवरी 2019 को कौन 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी.?
(a) मिताली राज (b) पुनम यादव
(c) दिप्ती शर्मा (d) अनुजा पाटिल
·
(6) भारत के वर्तमान वित्त मंत्री कौन हैं.? (2019)
(a) अरुण जेटली (b) पीयूष गोयल
(c) पी.चिदंबरम (d) प्रनव मुखर्जी
·
(7) सरकार ने कितने लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं को कोई आयकर नहीं देना होगा.?
(a) 6 लाख (b) 8 लाख
(c) 9 लाख (d) 5 लाख
·
(8) 2019 के बजट के अनुसार सरकार ने मनरेगा के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किए हैं.?
(a) 6000 (b) 60,000
(c) 50000 (d)
5000
·
(9) 1 फरवरी 2019 को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में किसने पद और गोपनीयता की सपथ ली.?
(a) राजीव नयन चौबे (b) मनोहर जोशी
(c) आनंद कुमार शर्मा (d) कोई नहीं
·
(10) रेलवे को अंतरिम बजट 2019-20 में कितने करोड़ रू. आवंटित किए गए हैं.?
(a) 64,587 करोड़ रू (b) 100000 करोड़ रू
(c) 146000 करोड़ रू (d) 196000 करोड़ रू
·
(11) 31 जनवरी 2019 को शुरू हुआ संसद का बजट सत्र कब समाप्त होगा.?
(a) 6 फरवरी (b) 13 फरवरी
(c) 8 मार्च (d) 13 मार्च
·
(12) 30 जनवरी 2019 को नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है.?
(a) एमएस पावर (b) बनवारी लाल जोशी
(c) राजेन्द्र शर्मा (d) कोई नहीं
·
(13) 30 जनवरी 2019 को प्रकाश जावड़ेकर द्वारा राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के नए परिसर का उदघाटन कहाँ किया गया था.?
(a) नोएडा (b) पटना
(c) जयपुर (d) कानपुर
·
(14) विश्व की सबसे बड़ी साइक्लोथौन स्वास्थ भारत यात्रा 29 जनवरी 2019 को कहाँ पर संपन्न हुई.?
(a) नई दिल्ली (b) कोलकाता
(c) राजस्थान (d) पटना
·
(15) भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है.?
(a) अनुच्छेद-169 (b) अनुच्छेद- 68
(c) अनुच्छेद-37 (d) अनुच्छेद- 213
·
(16) वर्ष 2015 में निम्नलिखित में से किस राज्य में मृत्यु दर न्यूनतम थी.?
(a) महाराष्ट्र (b) असम
(c) बिहार (d) झारखण्ड
·
(17) निम्नलिखित में से किस देश में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम लागू किया गया था.?
(a) सं.रा.अमरीका (b) भारत
(c) चीन (d) जापान
·
(18) भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है.?
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था (b) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(c) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था (d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
·
(19) भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है.?
(a) प्राथमिक क्षेत्र (b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र (d) सार्वजनिक क्षेत्र
·
(20) भारत की कुल श्रम शक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है.?
(a) 48℅ (b) 50%
(c) 54% (d) 64%
·
(21) भारत में अधिकतर बेरोजगारी है--
(a) तकनीकी (b) चक्रीय
(c) घर्षणात्मक (d) संरचनात्मक
·
(22) भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है--
(a) योजना आयोग (b) वित्त आयोग
(c) एन.एस.एस.ओ. (d) यू.एन.ओ.
·
(23) कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है--
(a) संरचनात्मक बेरोजगारी (b) मौसमी बेरोजगारी
(c) घर्षणात्मक बेरोजगारी (d) ये सभी
·
(24) भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है.?
(a) मौसमी बेरोजगारी (b) अदृश्य बेरोजगारी
(c) उपयुक्त दोनों (d) कोई नहीं
·
(25) वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है.?
(a) ग्रामीण बेरोजगारी (b) शहरी बेरोजगारी
(c) शिक्षित बेरोजगारी (d) खुली बेरोजगारी
·
(26) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है.?
(a) शिमला (b) हैदराबाद
(c) पटना (d) नई दिल्ली
·
(27) गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है--
(a) जम्मू और कश्मीर (b) पंजाब
(c) हरियाणा (d) गोवा
·
(28) वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है.?
(a) I.B.R.D. (b) I.M.F.
(c) U.N.D.P. (d)
W.T.O.
·
(29) मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है.?
(a) एडम स्मिथ (b) अमर्त्य सेन
(c) कीन्स (d) महबूब उल हक
·
(30) राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है--
(a) केरल (b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश (d) उ.प्रदेश
·
(31) बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं.?
(a) निर्यात बंद (b) आयात निर्यात बंद
(c) आयात बंद (d) नियंत्रित पूँजी
Don’t forget to
my channel
Thanks
For watching…..