पटना: बिहार दारोगा बहाली मुख्‍य परीक्षा के परिणाम को हाईकोर्ट ने किया निरस्‍त - StudyWithAMC : ITI, Apprentice, Technical Trade, Govt Jobs

ITI Questions | Current Affairs | Amcallinone pdf | Technical Trade | Sarkari Result | Science PDF | Fitter Trade

Post Top Ad

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

पटना: बिहार दारोगा बहाली मुख्‍य परीक्षा के परिणाम को हाईकोर्ट ने किया निरस्‍त

पटना: बिहार दारोगा बहाली मुख्‍य परीक्षा के परिणाम को हाईकोर्ट ने किया निरस्‍त....

जस्टिस शिवा जी पांडेय ने दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया था.
बिहार में दारोगा बहाली के लिए ली गई मुख्य परीक्षा के परिणाम को पटना हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. हाईकोर्ट ने बिहार पुलिस कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश दिया है कि पूरी प्रक्रिया का सही तरीके से  पालन करते हुए संशोधित परिणाम निकाले जाएं.बता दें कि जस्टिस शिवा जी पांडेय ने दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद परिणाम सुरक्षित रखा था. बुधवार को याचिकाओं पर फैसला देते हुए कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ये आदेश मुख्य परीक्षा के लिए हैं.
बिहार में दारोगा की भर्ती के लिए पीटी के बाद मेंस की परीक्षा ली गई थी. बिहार में दारोगा की भर्ती के लिए पीटी परीक्षा 11 मार्च और 15 अप्रैल को आयोजित करवाए गए थे. 29,359 कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए क्वालिफाई कर पाए थे. एसआई मेंस की परीक्षा 22 जुलाई को हुई थी. इनमें 10,161 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं.
दारोगा भर्ती के लिए 18 सितंबर से शारीरिक परीक्षा ली जा रही थी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने शारीरिक परीक्षा के लिए संभावित तारीख 14 सितंबर रखी थी जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद दारोगा भर्ती की प्रक्रिया में विलंब होने की आशंका है.

Post Top Ad