JANUARY CURRENT AFFAIRS : Most Important Current Affairs For SSC GD/IB/RPF/RRB/SSC/BANKING/Others...
Download PDF-
·
27 जनवरी 2019 को अटल सेतु नामक 5.1KM लंबे केबल आधारित पुल का निर्माण किस नदी पर किया गया था.?
(a) गोदावरी (b) हेमवती
(c) मांडवी (d) शरावती
·
(2) भारत की पहली स्वदेशी निर्मित इंजन रहित उच्च गति ट्रेन, ट्रेन 18 का नया नाम क्या है.?
(a) वंदे भारत एक्सप्रेस (b) अटल भारत एक्सप्रेस
(c) जय हिंद एक्स्प्रेस (d) कोई नहीं
·
(3) ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स पुरुष एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप 2019 किसने जीता.?
(a) कार्तिक शर्मा (b) मनोज दत्त
(c) राजीव शर्मा (d) मनोहर जोशी
·
(4) किस बैडमिंटन खिलाड़ी (महिला) ने 27 जनवरी 2019 को इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब 2019 जीता.?
(a) पी.वी.सिंधु (b) साइना नेहवाल
(c) सानिया मिर्जा (d) गीता विश्वास
·
(5) किस टेनिस खिलाड़ी ने 27 जनवरी 2019 को मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल खिताब जीता.?
(a) नोवाक चोकोविच (b) राफेल नडाल
(c) जॉन इसनर (d) कोई नहीं
·
(6) 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस परेड में एक सर्व पुरुष सेना दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी.?
(a) भावना कस्तुरी (b) मोनिका चतुर्वेदी
(c) उपासना भारती (d) कोई नहीं
·
(7) निम्नलिखित में से किसको ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा वर्ष 2018 के हिंदी शब्द के रूप में घोषित किया गया है.?
(a) नारीशक्ति (b) आधार
(c) आरक्षण (d) देश
·
(8) 26 जनवरी 2019 को किस राज्य ने युवा स्वाभिमान योजना शुरू की.?
(a) ऊत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश (d) गुजरात
·
(9) 28 जनवरी 2019 को वस्त्र मंत्रालय ने आर्टिसन स्पीक नामक एक कार्यक्रम कहाँ प्रस्तुत किया.?
(a) गुजरात (b) पटना
(c) झारखण्ड (d) मुंबई
·
(10) खेलो इंडिया यूथ गेम्स में किस राज्य ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.?
(a) महाराष्ट्र (b) गुजरात
(c) असम (d) पश्चिम बंगाल
·
(11) किस देश में विश्व आर्थिक मंच की 49वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई.?
(a) जापान (b) स्विट्ज़रलैंड
(c) अमेरिका (d) भारत
·
(12) जनवरी 2019 में सुलतान मुहम्मद पंचम के पद छोड़ने के बाद सुल्तान अबदुल्ला को किस देश का नया राजा चुना गया.?
(a) स्विट्ज़रलैंड (b) मलेशिया
(c) मिस्र (d) जापान
·
(13) राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल किस तिथि को मनाया जाता है.?
(a) 24 जनवरी (b) 11 जनवरी
(c) 6 जनवरी (d) 30 जनवरी
·
(14) एपीजे कोलकाता साहित्यक समारोह में वूमन्स वॉयस अवार्ड किसने जीता.?
(a) रंजनी मुरली (b) गीता शर्मा
(c) मनोज कुमार (d) कोई नहीं
·
(15) इंडिगो एयरलाइंस के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन हैं.?
(a) रोनोजॉय दत्ता (b) बलजीत सिंह
(c) राजेन्द्र मित्तल (d) नारायण श्री
·
(16) रेलवे सुरक्षा बल ने किस शहर में जॉयमति बाहिनी नामक एक समर्पित आर.पी.एफ.महिला दस्ते की शुरुआत की है.?
(a) गुवाहाटी (b) हाजीपुर
(c) गोरखपुर (d) दिल्ली
·
(17) 26 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल का फाइनल किसने जीता.?
(a) नाओमी ओसाका (b) दीपा कर्मारकर
(c) जोकोविच (d) कोई नहीं
·
(18) निम्नलिखित में से किसे 25 जनवरी 2019 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया.?
(a) प्रणव मुखर्जी (b) नानाजी देशमुख
(c) भूपेन हजारिका (d) सभी को
·
(19) किसे 25 जनवरी 2019 को नाव सेना पदक से सम्मानित किया गया.?
(a) अशोक चौधरी (b) राजेन्द्र जोशी
(c) टॉमी अभिलाष (d) कोई नहीं
·
(20) 25 जनवरी 2019 को किस देश ने ट्विटर पर एक सर्वेक्षण के बाद गन्ने के रस को देश का राष्ट्रीय पेय घोषित किया.?
(a) पाकिस्तान (b) भारत
(c) चीन (d) अमेरिका
·
(21) लक्ष्मी विलास बैंक के प्रबंध निदेशक कौन हैं.?
(a) पार्थसारथी मुखर्जी (b) राजीव मित्तल
(c) संतोष कुमार (d) अभिजीत कुमार
·
(22) भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD) कब मनाया जाता है.?
(a) 22 जनवरी (b) 23 जनवरी
(c) 24 जनवरी (d) 25 जनवरी
·
(23) लांस नायक नजीर अहमद वानी को 2019 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.?
(a) अशोक चक्र (b) भारत रत्न
(c) पद्म विभूषण (d) सरस्वती सम्मान
·
(24) 22 जनवरी 2019 को इनमें से किस कवि को सरस्वती सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया.?
(a) सीतांशु यशचंद्र (b) मनोहर जोशी
(c) शिव कुमार (d) सौरभ शर्मा
·
(25) 21 जनवरी 2019 को बुर्किना फासो के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है.?
(a) क्रिस्टोफ डाबायर (b) रोच मार्क
(c) क्रिश्चियन काबोर (d) कोई नहीं
Don’t forget to
my channel
Thanks
For watching…..