NCERT : Chemistry 45 Most Important Question Answer with PDF...
Download PDF-
Like Share & Support
·
भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है.?
(a) हवा में चाँदी के बर्तनों का काला होना
(b) मोमबत्ती का जलना
(c) दूध से दही बनना
(d) पानी में चीनी का घुलना
·
(2) जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है--
(a) प्राकृतिक (b) भौतिक
(c) रासायनिक (d) जैविक
·
(3) निम्न में कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है.?
(a) प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभक्त होना
(b) सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
(c) सानी हुई मिट्टी का सूखने पर भंगुर हो जाना
(d) नमक का पानी में घुलना
·
(4) जल अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है.?
(a) प्रकाश के रूप में (b) ऊष्मा के रूप में
(c) ध्वनि के रूप में (d) अम्ल के रूप में
·
(5) जंग लगने पर लोहे का भार--
(a) बढ़ता है (b) घटता है
(c) वही रहता है (d) अनिश्चित
·
(6) पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है.?
(a) लगातार उपयोग से (b) संवातन की कमी से
(c) धूल जम जाने से (d) सेलुलोज के आक्सीकरण से
·
(7) निम्नलिखित में से क्या रासायनिक अभिक्रिया नहीं है.?
(a) कागज का जलना (b) भोजन पकना
(c) पानी का भाप मे बदलना (d) कोयले का जलना
·
(8) शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किनका विधुत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है.?
(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(d) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड
·
(9) एक सूखी सेल में कौन सी ऊर्जा पाई जाती है.?
(a) यांत्रिक (b) विधुत
(c) रासायनिक (d) विधुत चुंबकीय
·
(10) एक कार बैटरी में प्रयुक्त विधुत अपघट्य होता है--
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) सलफ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल (d) आसुत जल
·
(11) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा टॉर्च लाइट, विधुत सुरक (शेवर) आदि साधनों में सामान्यतः प्रयुक्त बैटरियों में इलेक्ट्रोड के रूप में प्रयुक्त होता है.?
(a) निकल और कैडमियम (b) जस्ता और कार्बन
(c) सीसा पैराक्साइड और सीसा (d) लोहा और कैडमियम
·
(12) तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है.?
(a) बेसिक और एसिडिक (b) बेसिक
(c) एसिडिक (d) उदासी
·
(13) हैलोजन में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है--
(a) फ्लोरीन (b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन (d) आयोडीन
·
(14) परमाणु तत्व संख्या 29 किससे संबंधित है.?
(a) S-ब्लॉक (b) d-ब्लॉक
(c) p-ब्लॉक (d) f-ब्लॉक
·
(15) एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का pH है--
(a) 7 (b) 1
(c) 5 (d) कोई नहीं
·
(16) जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर--
(a) एक आक्सीकारक है (b) क्षारीय प्रकृति का है
(c) अम्लीय प्रकृति का है (d) एक अपचायक है
·
(17) निम्नलिखित में किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं है--
(a) नाइट्रिक एसिड (b) सलफ्यूरिक एसिड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) कोई नहीं
·
(18) नीला थोथा क्या है.?
(a) कॉपर सल्फेट (b) कैल्शियम सल्फेट
(c) आयरन सल्फेट (d) सोडियम सल्फेट
·
(19) खाने का सोडा है--
(a) सोडियम क्लोराइड (b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम सल्फेट (d) सोडियम हाइड्रोक्साइड
·
(20) धोने के सोडे का रासायनिक सूत्र है--
(a) NaOH (b) Na2CO3
(c) NaHCO3 (d) Ca(OH)2
·
(21) विरंजक चूर्ण के लिए कौन सा कथन असत्य है.?
(a) जल में अधिक विलेय होता है
(b) हल्के पीले रंग का चूर्ण है
(c) आक्सीकारक है (d) कोई नहीं
·
(22) जब इनो लवन को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते है, जिसका कारण है--
(a) O2 गैस (b) CO2 गैस
(c) CO गैस (d) H2 गैस
·
(23) रसायन उद्योग में कौन सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है.?
(a) H2CO3 (b) HNO3
(c) H2SO4 (d) HCL
·
(24) हाइड्रोजन के जलाने से क्या बनेगा.?
(a) ऑक्सीजन (b) राख
(c) मिट्टी (d) पानी
·
(25) न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है--
(a) साधारण द्रव (b) भारी पानी
(c) द्रव अमोनिया (d) द्रव हाइड्रोजन
·
(26) एल्यूमीनियम बनाने के लिए मुख्य खनिज का प्रयोग होता है.?
(a) हेमाटाइट (b) लिग्नाइट
(c) बॉक्साइट (d) मैग्नेटाइट
·
(27) निम्नलिखित में क्या जल से हल्का होता है.?
(a) एल्यूमीनियम (b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम (d) मैग्नीज
·
(28) किस धातु से बनाई गई मिश्रधातु को हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में पुर्जों के काम में लिया जाता है--
(a) ताँबा (b) लोहा
(c) एल्यूमीनियम (d) कोई नहीं
·
(29) जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है--
(a) एल्यूमीनियम (b) कार्बन
(c) क्रोमियम (d) टिन
·
(30) कौन सी गैस नोबेल गैस कहलाती है.?
(a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन
(c) हीलियम (d) कार्बन डाइऑक्साइड
·
(31) अश्रु गैस है--
(a) अमोनिया (b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन कार्बाइड (d) हाइड्रोजन सल्फाइड
·
(32) हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है--
(a) फ्लोरीन (b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन (d) आयोडीन
·
(33) निम्नलिखित में सबसे प्रबल आक्सीकारक एजेंट क्या है.?
(a) ऑक्सीजन (b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन (d) आयोडीन
·
(34) शीशा है एक--
(a) शुद्ध ठोस पदार्थ (b) अतिशीतित द्रव पदार्थ
(c) जेल (d) बहुलक
·
(35) प्रथम विश्वयुद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में प्रयोग किया गया था.?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) हाइड्रोजन सायनाइड
(c) मस्टर्ड गैस (d) भाप अंगार गैस
·
(36) भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में किसके रिसाव के कारण हुई.?
(a) मिथाइल आइसो सायनेट (b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड
·
(37) मेथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है--
(a) गेहूँ के खेत (b) धान के खेत
(c) कपास के खेत (d) मूँगफली के खेत
·
(38) निम्नलिखित में किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किया जाता है.?
(a) जिंक चूर्ण का (b) निकल का
(c) प्लेटिनम का (d) ताँबे का
·
(39) एथिल ऐल्कोहॉल में निम्न को मिलाकर पीने के अयोग्य बनाया जाता है--
(a) एल्यूमीनियम (b) मेथेनॉल एवं पिरीडीन
(c) एसिटिक अम्ल एवं पिरीडीन (d) नैप्थेलीन
·
(40) उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है--
(a) एथिल एल्कोहॉल (b) एमिल एल्कोहॉल
(c) बेंजिल एल्कोहॉल (d) मेथिल ऐल्कोहॉल
·
(41) रसोई की गैस एक मिश्रण है--
(a) मेथेन और एथिलीन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
(c) ब्यूटेन और प्रोपेन का (d) कोई नहीं
·
(42) टेट्राएथिल लेड निम्नलिखित में से क्या है.?
(a) फॉसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक (b) प्रति ऑक्सीकारक
(c) अपचायक (d) अपस्फोटनरोधी यौगिक
·
(43) पॉलिथिन बनता है--
(a) एथिलीन से (b) प्रोपिलीन से
(c) एसिटलीन से (d) एनिलीन से
·
(44) अमोनिया का एक गुण कौन सा है.?
(a) यह जल में अविलेय होता है
(b) यह गंघरहित गैस है
(c) यह पीत गैस होती है
(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
·
(45) निम्नलिखित में कौन सा प्राकृतिक बहुलक है--
(a) बेकेलाइट (b) सेलुलोस
(c) पी.वी.सी (d) नाइलोम
Daily Live Test @09:00
pm
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel
v www.Studywithamc.com