Part-02 2000+ Important Biology Questions and Answer PDF for SSC | Railway | UPSC | PCS Exams
Download PDF- Click Here
Free
Onlline Mock Test- Click Here
Like Share & Support
·
उत्परिवर्तन का कारण है--
(a) क्रोमोसोम में परिवर्तन (b) जीन में परिवर्तन
(c) डी.एन.ए. में परिवर्तन (d) उपयुक्त सभी
·
(2) पेलियेन्टोलॉजी (Palaeontology) अध्ययन है--
(a) पक्षियों का (b) अस्थियों का
(c) प्राइमेट्स का (d) जीवाश्मों का
·
(3) डाइनोसोरों का सुनहरा काल किस महाकल्प को कहते हैं.?
(a) सीनोज्वायक काल (b) पेलियोज्वायक काल
(c) अर्किजोज्वायक काल (d) मीसोज्वायक काल
·
(4) जीवन की उत्पत्ति किस महाकल्प में हुई.?
(a) प्रीकैम्ब्रियन (b) प्रोटीरोज्वाइक
(c) मीसोज्वाइक (d) सीनोज्वाइक
·
(5) अाधुनिक मानव के अभिनव पूर्वज थे--
(a) जावा मानव (b) पीकिंग मानव
(c) क्रोमेगनॉन मानव (d) नीएण्डरथल मानव
·
(6) मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई.?
(a) प्लीस्टोओसीन (b) मायोसीन
(c) प्लायोसीन (d) ओलिगोसीन
·
(7) चट्टानों पर रंगीन चित्रकारी सर्वप्रथम किसने की.?
(a) क्रीमेगनॉन मानव (b) जावा मानव
(c) पीकिंग मानव (d) नीयण्डरथल मानव
·
(8) आयोडीन युक्त नमक की मानव शरीर में क्या भूमिका है.?
(a) थाइराइड ग्रंथि के कार्य का नियमन करना
(b) अग्न्याशय ग्रंथि को सक्रीय बनाना
(c) गुर्दे की क्रियाशीलता को तीव्रता प्रदान करना
(d) मस्तिष्क की कोशिकाओं को सशक्त करना
·
(9) मानव विकास कहाँ हुआ.?
(a) मध्य अफ्रीका (b) मध्य ऐशिया
(c) आस्ट्रेलिया (d) अमरीका
·
(10)निम्नलिखित में से कौन आधुनिक मानव का सबसे निकट संबंधी है.?
(a) ओरैंगुटान (b) गोरिल्ला
(c) गिब्बन (d) सिनैनथ्रोपस
·
(11) हीमोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है.?
(a) Cu+ (b) Mg+
(c) Fe+ (d) Zn+
·
(12) गुणसूत्रों पर जीनों की उपस्थिति का क्रम है--
(a) गोलाकार (b) कुन्डलनीकार
(c) रेखाकार (d) कोई नहीं
·
(13) AB रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रुधिर दिया जा सकता है--
(a) A को (b) B को
(c) AB को (d) O को
·
(14) निम्नलिखित में लिंग सहलग्न (Sex linked) रोग है--
(a) क्षय रोग (b) धनुजांघता
(c) वर्णांधता (d) निकट दृष्टिता
·
(15) विलियम हार्वे किसकी खोज के लिए प्रसिद्ध हैं.?
(a) श्वसन (b) रक्त स्पंदन
(c) रक्त परिसंचरण (d) पाचन
·
(16) एन्टीजन है--
(a) एंटीबॉडी के विपरीत
(b) एंटीबॉडी का अवशेष
(c) एंटीबॉडी के निर्माण हेतु उत्प्रेरक
(d) एंटीबॉडी का फल
·
(17) कौन सा अंग रोगाणुओं का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है.?
(a) टॉन्सिल (b) यकृत
(c) वृक्क (d) लसिका ऊतक
·
(18) मनुष्य में मादा स्पष्ट युग्मनज का संघटन होता है--
(a) 22+X (b) 22+Y
(c) 44+XX (d)
44+XY
·
(19) टर्नर सिंड्रोम होता है--
(a) XO (b) XX
(c) XXY (d)
XYY
·
(20) हीमोफिलिया रोग है जो--
(a) आनुवंशिकी तथा लिंग सहलग्न है
(b) कैल्सियम की कमी से होता है
(c) रूधिर की कमी से होता है
(d) कोई नहीं
·
(21) पिता A रूधिर वर्ग और माता B वर्ग की होतो, इनकी संतानों में कौन सा रुधिर वर्ग संभव है.?
(a) केवल A (b) केवल B
(c) केवल AB (d) A, B, O, AB चारों
·
(22) श्वेत क्रांति नाम संबंधित है--
(a) के.रंगराजन (b) वर्गीस कुरियन
(c) एम.एस.स्वामिनाथन (d) जे.वी.नार्लिकर
·
(23) आर-एच कारक के खोजकर्ता हैं--
(a) रीसस (b) लैण्डस्टीनर
(c) बीनर (d) लैण्डस्टीनर एवं बीनर
·
(24) सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रुवों की ओर गति करते हैं.?
(a) प्रोफेज (b) मेटाफेज
(c) टीलोफेज (d) ऐनाफेज
·
(25) वृद्धि वलय किसकी क्रिया से बनते हैं.?
(a) कैम्बियम (b) जाइलम
(c) फ्लोएम (d) कोई नहीं
·
(26) परागण का अर्थ है--
(a) परागधानी से परागकण का वर्तिकाग्र पर जाना
(b) परागकण का अंकुरण
(c) परागनली की बीजाण्ड में वृद्धि
(d) पुष्प में कीड़ों का आना
·
(27) अनिषेक फल वह है जिसमें होते हैं--
(a) अपरिपक्व बीज
(b) बीजरहित फल
(c) बिना परागण और निषेचन के बना फल
(d) केवल बीज फल नहीं
·
(28) परागकण क्या है.?
(a) नर युग्मकोद्भिद् (b) मादा युगमकोद्भिद्
(c) नर बीजाणुद्भिद् (d) मादा बीजाणुकोद्भिद्
·
(29) आवृतबीजी पादपों में भ्रूणकोष प्रायः होता है--
(a) अगुणित (b) द्विगुणित
(c) त्रिगुणित (d) कोई नहीं
·
(30) बीज किससे बनता है.?
(a) भ्रूण से (b) भ्रूणकोष से
(c) अण्डाशय से (d) बीजाण्ड से
·
(31) एक ही पादप में एत पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है--
(a) समकाल पक्वता (b) भिन्न काल पक्वता
(c) गीटोनोगैमी (d) जीनोगैमी
·
(32) सुपारी का खाने योग्य भाग है--
(a) बीजावरण (b) भ्रूण पोष
(c) अन्त: फल भित्ति (d) मध्य फल भित्ति
·
(33) कौन सा फल नट है.?
(a) मूँगफली (b) सुपारी
(c) अखरोट (d) काजू
·
(34) नारियल में खाने योग्य भाग होता है--
(a) भ्रूण पोष (b) मध्य फल भित्ति
(c) अन्त फल भित्ति (d) बाह्रा फल भित्ति
·
(35) आवृतबीजी पौधों के बीज में होता है--
(a) केवल बीजपत्र (b) केवल भ्रूणपोष
(c) केवल प्लम्युल और रेडीकील (d) सुप्त एम्ब्रियो
·
(36) मक्का का दाना है--
(a) बीज (b) वास्तविक फल
(c) भ्रूण (d) अवास्तविक फल
·
(37) एक सच्चा फल होता है--
(a) विकसित अंडाशय
(b) विकसित बीजाण्ड
(c) निषेचित एवं विकसित अंडाशय
(d) निषेचित एवं विकसित बीजाण्ड
·
(38) कटहल में माँसल खाने योग्य भाग है--
(a) सहपत्र (b) सहपत्रक
(c) सहपत्र और परिदलपुंज (d) परिदलपुंज
·
(39) अधिकांश पादप वाइरस में जेनेटिक पदार्थ है--
(a) डी.एन.ए (b) आर.एन.ए
(c) प्रोटीन (d) लाइसोजाइम
Daily Live Test @09:00
pm
v Facebook.com/AbhijeetMishraChannel
v www.Studywithamc.com