GEOGRAPHY : Most Important Questions For SSC GD/IB/RPF/RRB/SSC/BANKING/Others
Download PDF-
·
किसी स्थान पर उच्च ज्वार भाटाओं में कितना अन्तराल होता है.?
(a) 12 घंटे (b) 12 घंटे 26 मिनट
(c) 15 घंटे 30 मिनट (d) 24 घंटे
·
(2) उत्तरी गोलार्द्ध के दायें पवनों का विक्षेपण किसके द्वारा होता है.?
(a) पृथ्वी की परिक्रमण (b) पृथ्वी का घूर्णन
(c) पृथ्वी का असमान तापन (d) उपयुक्त सभी
·
(3) मखरैला (लेटेराइट) मिट्टी को विकास किसका परिणाम होता है.?
(a) जलोढ़ के निक्षेप
(b) लोएस के निक्षेप
(c) निथरन (लीचिंग)
(d) लगातार वनस्पति आवरण जाती है।
·
(4) सागर तल जो धीरे धीरे कम होता जाता है और किसी महाद्वीप को घेरता है, क्या कहलाता है.?
(a) तट (b) महाद्वीपीय शेल्फ
(c) महाद्वीपीय प्लेटफार्म (d) महाद्वीपीय ढाल
·
(5) निम्नलिखित में से कौन सा गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत नहीं है.?
(a) परमाणु ऊर्जा (b) सौर ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा (d) ज्वारीय शक्ति
·
(6) पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए.?
(a) 11.1 प्रतिशत (b) 22.2 प्रतिशत
(c) 33.3 प्रतिशत (d) 44.4 प्रतिशत
·
(7) निम्नलिखित में से कौन सा शहर सूदूर पूर्व में स्थित है.?
(a) लखनऊ (b) जबलपुर
(c) हैदराबाद (d) चेन्नई
·
(8) निम्नलिखित में से कौन सी नदी सबरीमाला की वार्षिक तीर्थयात्रा से जुड़ी है.?
(a) पेरियार (b) पम्बा
(c) भारतपुझा (d) कावेरी
·
(9) आपरेशन फ्लड किससे संबंधित है.?
(a) बाढ़ नियंत्रण (b) पीने के पानी की व्यवस्था
(c) दुग्ध उत्पादन (d) कोई नहीं
·
(10) भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है.?
(a) मनावलकुरिची (b) गौरीबिडानुर
(c) वाशी (d) जादुगुडा
·
(11) भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्र शासित अंचल में 1991 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या का सबसे कम घनत्व है.?
(a) सिक्किम (b) नागालैण्ड
(c) मिज़ोरम (d) अरुणाचल प्रदेश
·
(12) भारत का जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी (यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है.?
(a) उत्तराखण्ड (b) सिक्किम
(c) मेघालय (d) हिमाचल प्रदेश
·
(13) निम्नलिखित में से कौन से ग्रह पर जल चक्र मौजूद है.?
(a) बृहस्पति (b) पृथ्वी
(c) मंगल (d) बुध
·
(14) पवन वेग को किस यंत्र से मापते हैं.?
(a) वायुदाब मापी (b) आर्द्रता मापी
(c) ताप मापी (d) पवन वेग मापी
·
(15) निम्नलिखित में से किसमें सबसे अधिक वायु वेग होता है.?
(a) टाइफून (b) प्रभंजन
(c) चक्रवात (d) टॉरनेडो
·
(16) वह मृदा जल कौन सा है जो पौधे के लिए अति आवश्यक है.?
(a) गुरुत्वीय जल (b) केशिका जल
(c) आसंजक जल (d) यौगिक जल
·
(17) कहाँ के वृक्ष वर्ष में कम अथवा अधिक समय के लिए पत्तियों से रहित हो जाते हैं.?
(a) सदाबहार वन (b) मैनग्रोव वाले वन
(c) जंगली कुंज वन (d) पर्णपाती वन
·
(18) पृथ्वी के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ पाया जाता है.?
(a) यूरोप (b) प्रशांत महासागर
(c) अफ्रीका (d) दक्षिण अमेरिका
·
(19) निम्नलिखित में से कौन सा जिला उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में नहीं स्थित है.?
(a) पीलीभीत (b) बहराइच
(c) लखीमपुर (d) हरदोई
·
(20) भारत की जलवायु पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव नहीं पड़ता.?
(a) मानसून (b) महासागरीय धाराएँ
(c) भूमध्यरेखा का सान्निध्य (d) हिंद महासागर का अस्तित्व
·
(21) भैंसों की निम्नलिखित नस्लों में से कौन सी नस्ल गुजरात के दक्षिण पश्चिमी भाग मे पाई जाती है.?
(a) मुर्राह (b) भदवारी
(c) सुरती (d) टोडा
·
(22) भारत के किस राज्य में 1991 और 2001 के बीच की गई जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि हुई है.?
(a) उड़ीसा (b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान (d) छत्तीसगढ़
·
(23) मैकमोहन रेखा भारत तथा किस देश के बीच की सीमा रेखा है.?
(a) नेपाल (b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका (d) चीन
·
(24) किसी नक्शे पर एक निश्चित समय पर समान ताप वाले बिन्दुओं को जोड़ने वाली रेखा क्या कहलाती है.?
(a) आइसोहाइट (b) आइसोबार
(c) इस्थमस (d) आइसोथर्म
·
(25) दोमट मृदा का रंग होता है--
(a) भूरा (b) नीलाभ हरा
(c) पीत बभ्रू (d) कृष्ण बभ्रु
·
(26) व्यापारिक पवनों का कारण है--
(a) चालन (b) संवहन
(c) विकिरण (d) प्रकीर्णन
·
(27) निम्नलिखित में से कौन सा महासागर अंग्रेजी अक्षर S के आकार जैसा है.?
(a) आर्कटिक महासागर (b) हिंद महासागर
(c) अटलांटिक महासागर (d) प्रशांत महासागर
·
(28) तंबाकू की खेती के लिए मृदा में कौन सा तत्व अधिक होना चाहिए.?
(a) चुनेदार द्रव्य (b) नाइट्रोजन
(c) ऑर्गेनिक द्रव्य (d) पोटाश
·
(29) पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र है--
(a) बायोम (b) जलमंडल
(c) स्थल मंडल (d) जीवमंडल
·
(30) मरूभूमि के विस्तार को रोकने के लिए वृक्ष रोपण पट्टियों अथवा खंडों में सबसे छोटे वृक्ष मरुस्थल की ओर और सबसे ऊँचे वृक्ष दूसरी ओर किए जाते हैं। इस रोपण का नाम है--
(a) रक्षक मेखलाएं (b) कृषि वन
(c) वात रोध (d) सामाजिक वन
·
(31) निम्न में से कौन से राज्य को भारत का बाघ राज्य कहा जाता है.?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश (d) असम
·
(32) मध्य भारत से निकलकर यमुना/गंगा में मिलने वाली नदी, निम्नोक्त में से कौन सी है.?
(a) घाघरा (b) गोमती
(c) कोसी (d) बेतवा
·
(33) वर्ष में 50 सेमी से कम वर्षा वाला क्षेत्र है--
(a) मेघालय (b) कश्मीर में लेह
(c) कोरोमंडल तट (d) कोंकण तट
·
(34) भारत के किस राज्य में उच्च स्तरीय थोरियम वाले मोनेजाइट का सबसे ज्यादा भंडार है.?
(a) केरल (b) कर्नाटक
(c) गुजरात (d) महाराष्ट्र
·
(35) 1991 की जनसंख्या के अनुसार दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले किस नगर में साक्षरता की दर सबसे अधिक है.?
(a) वृहत्तर मुंबई (b) दिल्ली
(c) चेन्नई (d) कोच्चि
·
(36) बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं.?
(a) 40 (b)
35
(c) 38 (d) 39
Don’t forget to
my channel
Thanks
For watching…..