SCIENCE : Most Important Questions For SSC GD/IB/RPF/RRB/SSC/BANKING/Others...
Download PDF-
·
कोहरे में निम्नलिखित में से कौन सा कोलॉइडी तंत्र अभिव्यक्त होता है.?
(a) गैस में द्रव (b) द्रव में गैस
(c) गैस में ठोस (d) द्रव में द्रव
·
(2) पायस एक कोलॉइड होता है--
(a) द्रव में गैस का (b) द्रव में द्रव का
(c) गैस में द्रव का (d) ठोस में गैस का
·
(3) दूध है--
(a) पायस (b) निलंबन
(c) फेन (d) जेल
·
(4) समुद्री जल को किस प्रक्रिया द्वारा शुद्ध किया जा सकता है.?
(a) आसवन (b) वाष्पन
(c) फिल्टरन (d) प्रभाजी आसवन
·
(5) निम्नलिखित द्रवों में कौन सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है.?
(a) पारा (b) पानी
(c) ईथर (d) बेंजीन
·
(6) निम्नलिखित धातुओं में कौन सामान्य ताप पर द्रव है.?
(a) सीसा (b) पारा
(c) निकल (d) टिन
·
(7) आयोडीन और पोटैशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को अलग किया जा सकता है--
(a) अवसादन द्वारा (b) फिल्टरेशन द्वारा
(c) उधर्वपातन द्वारा (d) आसवन द्वारा
·
(8) शुद्धिकरण की प्रक्रिया में गंदे पानी का उपचार फिटकरी से करते हैं यह प्रक्रिया क्या कहलाती है.?
(a) स्कंदीकरण (b) इमल्सीकरण
(c) अवशोषण (d) अधिशोषण
·
(9) मामूली कट जाने पर फिटकरी रक्त स्राव को रोक देती है, इसका कारण है--
(a) विलायकीयन (b) इमल्शन
(c) अपोहन (d) स्कंदन
·
(10) अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है--
(a) उधर्वपातन द्वारा (b) प्रभाजी क्रिस्टन द्वारा
(c) प्रभाजी आसवन (d) भापीय आसवन द्वारा
·
(11) वह चुनिये जो मिश्रण नहीं है--
(a) वायु (b) गैसोलिन
(c) एल.पी.जी. (d) आसुत जल
·
(12) एल्कोहल जल मिश्रण से जल को अलग किया जा सकता है--
(a) निस्तारण द्वारा (b) वाष्पन द्वारा
(c) आसवन द्वारा (d) उधर्वपातन द्वारा
·
(13) निम्नलिखित में कौन सा मूल तत्व है--
(a) रेत (b) हीरा
(c) संगमरमर (d) शक्कर
·
(14) निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रकार की मछली है.?
(a) प्रवाल (मूँगा) (b) रजत मीनाभ
(c) अश्वमीन (d) कोई नहीं
·
(15) कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि उसका श्वसन अंग है--
(a) क्लोम (गिल) (b) वातक (ट्रैकिया)
(c) पुस्त फुफ्फुस (d) फुफ्फुस कोश
·
(16) निम्नलिखित में से कौन सी मछली है.?
(a) सिल्वर फिश (b) रार फिश
(c) डॉग फिश (d) कटल फिश
·
(17) निम्नलिखित में से विशालतम स्थलचर वन्य प्राणी कौन सा है.?
(a) भारतीय हाथी (b) अफ्रीकी हाथी
(c) जिराफ (d) सफेद बाघ
·
(18) एक पक्षी तथा कीट के पर क्या होते हैं.?
(a) समजात अवयव (b) समवृत्ति अवयव
(c) अवशेषी अवयव (d) अल्पविकसित अवयव
·
(19) कीट में क्या क्या होता है.?
(a) तीन जोड़ी टाँगे (b) चार जोड़ी टाँगे
(c) सिर, वक्ष और पेट (d) पंखों का जोड़ा और ऐंटीना
·
(20) निम्नलिखित में से कौन सा एक मछली है.?
(a) समुद्री ककंबर (b) समुद्री गाय
(c) समुद्री घोड़ा (d) समुद्री बाघ
·
(21) निम्नलिखित में से कौन सा एक कपि नहीं है.?
(a) गिबन (b) गोरिल्ला
(c) लंगूर (d) ऑरेंग उटैन
·
(22) मानव सदृश लघुत्तम कपि है---
(a) गिबन (b) चिम्पांजी
(c) गोरिल्ला (d) ऑकेंग उटैन
·
(23) व्हाइट लेग हॉर्न एक किस्म है--
(a) तोतों की (b) मोरों की
(c) कुक्कुटों की (d) उलूकों की
·
(24) नीलगाय निम्नलिखित कुल में आती है--
(a) गाय (b) बकरी
(c) भेड़ (d) हिरन
·
(25) सबसे बड़ा अकशेरूकी है--
(a) ऑक्टोपस (b) सिक्विड
(c) कोरल (d) जेलीफिश
·
(26) ऑकटोपस--
(a) एक संधिपाद है (b) एक शूलचर्मी है
(c) एक हेमीकॉर्डा है (d) एक मोलस्क है
·
(27) साइक्लोट्रॉन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है.?
(a) न्यूट्रॉन (b) प्रोटॉन
(c) परमाणु (d) आयत
·
(28) पेयजल में गामा उत्सर्जक समस्थानिक है या नहीं, इसकी पुष्टि निम्नलिखित में से किससे की जा सकती है.?
(a) सूक्ष्मदर्शी (b) सीसा पट्टिटका
(c) प्रस्फुरण गणक (d) स्पेक्ट्रमी प्रकाशमापी
·
(29) निम्न विकिरण प्रकारों में से किसमें सर्वाधिक ऊर्जा होती है.?
(a) दृश्य किरणों में (b) एक्स-रे
(c) अल्ट्रावॉयलेट (d) इंफ्रारेड
·
(30) एक कृत्रिम उपग्रह में विधुत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है.?
(a) सौर सेलें (b) लघु नाभिकीय रिएक्टर
(c) डायनेमो (d) थर्मोपाइल
·
(31) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है.?
(a) सिलिकॉन (b) सीरियम
(c) एस्टैटीन (d) बैनेडियम
·
(32) फोटोवोल्टीय सेल संबंधित है--
(a) नाभिकीय ऊर्जा से (b) भूतापीय ऊर्जा से
(c) सौर ऊर्जा से (d) पवन ऊर्जा से
·
(33) प्रकाशवोल्टीय सेल होते हैं--
(a) सौर सेल (b) थर्मल सेल
(c) सल्फर सेल (d) मोलर सेल
·
(34) यूरेनियम विखंडन की सतत् प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है.?
(a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन
(c) न्युट्रॉन (d) पॉज़िट्रॉन
·
(35) भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है--
(a) यूरेनियम (b) थोरियम
(c) इरीडियम (d) प्लूटोनियम
·
(36) निम्नलिखित में से किसका नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है.?
(a) यूरेनियम (b) थोरियम
(c) कैल्शियम (d) प्लूटोनियम
·
(37) किसका परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है.?
(a) यूरेनियम (b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम (d) लेड
·
(38) न्यूक्लियर बम बनाने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है.?
(a) जिक्रोनियम (b) यूरेनियम
(c) मॉलिब्डेनम (d) वेनेडिम
·
(39) निम्नलिखित में से कौन सा तत्व परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है--
(a) कैडमियम (b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम (d) यूरेनियम
·
(40) अणु शक्ति से नहीं संबंधित खनिज को पहचानिये--
(a) मानोजाइट (b) थोरियम
(c) बेरीलियम (d) क्रोमियम
·
(41) निम्नलिखित में कौन सा ईंधन नहीं है.?
(a) यूरेनियम (b) थोरियम
(c) रेडियम (d) हीलियम
·
(42) भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र निम्न में से कौन है.?
(a) नरोरा (b) कलपक्कम
(c) तारापुर (d) कोटा
·
(43) भारत में भारी जल बनाया जाता है--
(a) ट्राम्बे में (b) असम में
(c) दिल्ली में (d) भिलाई में
·
(44) यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है--
(a) सीसा (b) रेडियम
(c) थोरियम (d) प्लूटोनियम
·
(45) निम्नलिखित में से कौन सा एक रेडियोएक्टिव नहीं है.?
(a) एस्टेटाइन (b) फ्रैंसियम
(c) ट्रिटियम (d) जर्कोनियम
·
(46) रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है--
(a) अल्फा किरण (b) बीटा किरण
(c) गामा किरण (d) सभी
·
(47) नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है.?
(a) थोरियम को (b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को (d) साधारण जल को
·
(48) प्रकाशवोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है.?
(a) प्रकाशीय ऊर्जा (b) विधुत ऊर्जा
(c) उष्मीय ऊर्जा (d) यांत्रिक ऊर्जा
·
(49) प्रकृति में सबसे सशक्त बल है--
(a) वैधुत बल (b) गुरुत्वीय बल
(c) नाभिकीय बल (d) चुंबकीय बल
Don’t forget to
my channel
Thanks
For watching…..