GK & GS : Most Important Questions For SSC GD/IB/RPF/RRB/SSC/BANKING/Others...
Download PDF- Click Here
·
निम्नलिखित में से कौन प्रतिनिधिक सरकार उपबंधित करता है.?
(a) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप (b) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
(c) प्रत्यक्ष लोकतंत्र (d) लोकतंत्र
·
(2) निम्नलिखित में से कौन सी प्रणाली बेशी मूल्य के सिद्धांत पर आधारित है.?
(a) साम्यवाद (b) पूँजीवाद
(c) व्यक्तिवाद (d) आदर्शवाद
·
(3) निम्न में से कौन सी खरीफ की फसल नहीं है.?
(a) चावल (b) मक्का
(c) कपास (d) जौ
·
(4) पृथ्वी के भू-पर्पटी में सबसे प्रचूर मात्रा में कौन सा तत्व होता है.?
(a) एल्यूमिनियम (b) Oxyge
(c) मैगनीशियम (d) सोडियम
·
(5) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षीय खिंचाव न्यूनतम होता है---
(a) ट्रोपोस्फियर में (b) स्ट्रेटोस्फियर में
(c) थर्मोस्फियर में (d) ऐक्सोस्फियर में
·
(6) दूसरी गोलमेज कान्फ्रेंस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था--
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) ए.के.गाँधी (d) वल्लभभाई पटेल
·
(7) चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ गुजारे थे.?
(a) काशी (b) पाटलिपुत्र
(c) उज्जैन (d) श्रवणबेलगोला
·
(8) संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है.?
(a) कानून मंत्री (b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री (d) मुख्य न्यायाधीश
·
(9) "कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है" यह किसका कथन है.?
(a) मेकियावेली (b) लास्की
(c) मेकाईवर (d) जे.एस.मिल
·
(10) लिलिएसी का वह सदस्य जो जालिकारूपी शिराविन्यास दर्शाता है, यह है--
(a) ऐलियम (b) सिला
(c) स्माइलेक्स (d) ऐलो
·
(11) ऐरेनिओलॉजी है--
(a) बरूथियों का अध्ययन (b) मधुमक्खी पालन
(c) ऐफिडों का अध्ययन (d) मकड़ियो का अध्ययन
·
(12) कॉर्पस ल्युटियम क्या संस्रावित करता है.?
(a) प्रोजेस्टरोन (b) टेस्टोस्टेरॉन
(c) एस्ट्रोजन (d) हीमोग्लोबिन
·
(13) कौन सा नर लिंग हॉर्मोन है--
(a) प्रोजेस्टरोन (b) एस्ट्रोजन
(c) टेस्टोस्टेरॉन (d) इंसुलिन
·
(14) बुद्ध की मृत्यु किस वर्ष में हुई थी.?
(a) 483 ईसा पूर्व (b) 438 ईसा पूर्व
(c) 453 ईसा पूर्व (d) 468 ईसा पूर्व
·
(15) बर्मा का नया नाम म्यांमार है और इसकी राजधानी कहाँ है.?
(a) नेपाईडौ (b) अराकान
(c) रंगून (d) आवा
·
(16) दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केन्द्र यहाँ स्थित है--
(a) रामेश्वरम (b) काँची
(c) मदुरई (d) श्रवणबेलगोला
·
(17) अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं.?
(a) मागधी (b) ब्राही
(c) पाली (d) देवनागरी
·
(18) निम्नलिखित में से कौन सी झील हनीमून लेक कहलाती है.?
(a) न्यासा (b) चैड
(c) टिटिकाका (d) टोबा
·
(19) व्यापार का दृष्टि से सर्वाधिक व्यस्त महासागर है--
(a) आर्कटिक महासागर (b) प्रशांत महासागर
(c) हिन्द महासागर (d) अटलांटिक महासागर
·
(20) केरल की नीरव घाटी में स्थित वन किस प्रकार के वन का एक उदाहरण है.?
(a) मैंग्रोव वन (b) पर्णपाती वन
(c) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन (d) कोई नहीं
·
(21) अन्नाईमुडी शिखर कहाँ स्थित है.?
(a) सहाद्री (b) पूर्वी घाट
(c) नीलगिरी पहाड़ियाँ (d) पालनी पहाड़ियाँ
·
(22) व्यापारिक रूप से महत्त्वपूर्ण सूती रेशे हैं--
(a) स्तंभों के वल्कल रेशे (b) बीजों के अधिचर्मी रोम
(c) जड़ो के काष्ठीय रेशे (d) जड़ो के फ्लोएम रेशे
·
(23) हर्मन होलेरिथ ने अपनी टेबुलेटिंग सिस्टम में पूर्णता प्राप्त की और यह मशीन विकसित की--
(a) ऐनालिटिकल इंजन (b) सेंसस टेबुलेटर
(c) टेबुलेशन इंजन (d) कोई नहीं
·
(24) कंप्यूटर एप्लीकेशन्स को बनाने के लिए प्रयुक्त डी.बी.एम.एस. किसको कहते हैं.?
(a) डाटाबेस माइक्रो सिस्टम (b) डाटाबेस मशीन सिस्टम
(c) डाटाबेस मेन्टिनेंस सिस्टम (d) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
·
(25) एक परमाणु के अंदर एक इलेक्ट्रॉन की संपूर्ण ऊर्जा है--
(a) अनंत (b) शून्य
(c) शून्य से अधिक (d) शून्य से कम
·
(26) सेकण्डों का लोलक वह लोलक है, जिसकी समय अवधि है--
(a) 1 सेकण्ड (b) 4 सेकण्ड
(c) 3 सेकण्ड (d) 2 सेकण्ड
·
(27) अम्ल वर्षा किसके कारण होती है--
(a) NO2 & O2 (b) CO & CO2
(c) SO2 & O2 (d) SO2 & NO2
·
(28) आयोडीन परीक्षण किसका पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है.?
(a) कोलेस्ट्रॉल (b) कार्बोहाइड्रेट
(c) प्रोटीन (d) वसा
·
(29) निम्नलिखित में से किसको पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है.?
(a) चारकोल (b) ग्रैफाइट
(c) सल्फर (d) फॉस्फोरस
·
(30) औषधि की वह शाखा जिसमें संश्लिष्ट रासायनिक यौगिकों को शामिल किया जाता है, कौन सी है.?
(a) यूनानी (b) आयुर्वेद
(c) ऐलोपैथी (d) होम्योपैथी
·
(31) रोमांसिंग विद लाइफ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं.?
(a) शशि थरूर (b) बिल क्लिंटन
(c) कपिल देव (d) देव आनंद
·
(32) किस मुगल शहंशाह ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया.?
(a) मुहम्मद शाह (b) बाबर
(c) जहाँगीर (d) औरंगजेब
·
(33) गीत और नृत्य द्वारा अपनी जीविका उपार्जित करने वाली एक दक्षिण राजस्थानी जनजाति है--
(a) माया (b) मूर
(c) खासी (d) गरासिआ
·
(34) हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई.?
(a) केवेन्डिश (b) प्रीस्टले
(c) बॉयल (d) चार्ल्स
·
(35) विश्व में सबसे बड़ा डेल्टा है--
(a) निप्पोन डेल्टा (b) सिसिली डेल्टा
(c) गंगा डेल्टा (d) कैस्पिअन डेल्टा
·
(36) जल बिंदुओं के रूप में जल की हानि क्या कहलाती है.?
(a) स्रवण (b) वाष्पोत्सर्जन
(c) बिन्दु स्राव (d) वाष्पीकरण
·
(37) वात्सल्य मेला प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित किया जाता है.?
(a) चंडीगढ़ (b) बंगलौर
(c) नई दिल्ली (d) भोपाल
·
(38) पुस्तक मुद्रा राक्षस के लेखक कौन हैं.?
(a) कालिदास (b) कल्हन
(c) कौटिल्य (d) विशाखदत्त
·
(39) विष्णुपद मन्दिर कहाँ स्थित है.?
(a) गया (b) वाराणसी
(c) राजगीर (d) नालन्दा
·
(40) डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म स्थान जिरादेई बिहार के किस जिले के अधीन आता है.?
(a) सारण (b) मधुबनी
(c) गया (d) सीवान
·
(41) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहाँ पर है.?
(a) बेंगलुरु (b) हैदराबाद
(c) अहमदाबाद (d) मुम्बई
Don’t forget to
my channel
Thanks
For watching…..